scorecardresearch
 
Advertisement
हैदराबाद vs चेन्नई - IPL 2025 का सबसे बोरिंग मैच होगा?: बल्लाबोल, S3E72

हैदराबाद vs चेन्नई - IPL 2025 का सबसे बोरिंग मैच होगा?: बल्लाबोल, S3E72

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने पहली बार अपने होमग्राउंड पर जीत का स्वाद चखा. बेंगलुरू ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया. आरसीबी की जीत के हीरो कौन रहे, क़रीबी मुक़ाबले में एक बार फिर क्यों चूकी राजस्थान की टीम, क्या रियान पराग को कप्तान बनाकर राजस्थान ने ग़लती कर दी, संजू सैमसन के अलावा किस खिलाड़ी को ये टीम सबसे ज़्यादा मिस कर रही है? इसके अलावा आज चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुक़ाबला है. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. लेकिन इस मैच के लिए उनका मोटिवेशन क्या होगा, चेन्नई की टीम में आज कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं और आज का मैच जीतना क्यों CSK के लिए बहुत ज़रूरी है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, सौरभ श्रीवास्तव और निशांत शेखर के साथ.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल