आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपना दबदबा क़ायम रखा है. 14 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. कोहली और हेज़लवुड भी रनों और विकेटों के मामले में शीर्ष पर हैं. RCB के ख़िलाफ़ मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने क्या स्ट्रेटेजिक गलितयां की और तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने ये मैच कैसे बनाया? क्या लखनऊ सुपर जायंट्स प्ले-ऑफ़ की दौड़ में काफी पिछड़ गई है, पंत की बैटिंग के साथ साथ कप्तानी कैसे सुधरेगी और मयंक यादव की वापसी कैसी रही? इसके अलावा तीन टेबल टॉपर्स की सफलता का राज़ क्या है और आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबले का प्रीव्यू, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर और अरुण रावल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती