मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देकर आईपीएल 2025 की लगातार छठी जीत हासिल कर ली है. मुंबई के आगे राजस्थान की टीम पस्त क्यों नज़र आई, वैभव सूर्यवंशी इस बार क्यों नहीं चले और मुंबई इंडियन्स की सफलता के पीछे क्या वजहें रही हैं? राजस्थान के खिलाफ पिछला मैच गंवाने वाली गुजरात टाइटंस क्या आज सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर वापस जीत के रास्ते पर लौटेगी या फिर छुट्टियां मनाकर आ रही SRH की टीम उलटफेर करते हुए प्ले-ऑफ़ की रेस में शामिल हो जाएगी, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निशांत शेखर के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98