सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक और मैच हार गई है. इस बार मुंबई इंडियन्स ने उन्हें आसान मुक़ाबले में पटखनी दी. ईशान किशन के आउट होने के तरीक़े पर विवाद क्यों हुआ, मुंबई के मैच में अक्सर अंपायरों से ग़फ़लत क्यों हो जाती है, चार मैच लगातार जीतने के बाद मुंबई के प्ले ऑफ़ में पहुंचने के कितने चांस हैं और रोहित शर्मा ने क्या अलग किया कि उनके बल्ले से रन निकलने लगे? इसके अलावा आज बेंगलुरू में RCB और RR के बीच मुक़ाबले पर चर्चा, होमग्राउंड पर बेंगलुरू की टीम अबतक क्यों नहीं जीत पाई है, राजस्थान को मैच जीतने के लिए क्या करना होगा, दोनों टीमों की ताक़त और कमज़ोरियों की एनालिसिस, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर, संदीप सिन्हा और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
IPL 2025 की साइलेंट किलर क्यों है Gujarat Titans?: बल्लाबोल, S3E61