scorecardresearch
 
Advertisement
Virat Kohli कप्तान बनने को तैयार थे फिर रिटायर क्यों हो गए: बल्लाबोल, S3E78

Virat Kohli कप्तान बनने को तैयार थे फिर रिटायर क्यों हो गए: बल्लाबोल, S3E78

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के पीछे की पूरी कहानी क्या है, कब ये स्क्रिप्ट लिखी गई, अचानक संन्यास लेने का विराट का फैसला क्यों हैरान करता है, विराट कोहली ने अगर ये ग़लती नहीं की होती तो शायद आज भी टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की होती? रोहित शर्मा ने क्या टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया, दस हज़ार रन पूरे करने के लिए क्यों नहीं रुके विराट, किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट में कौन सी बड़ी लकीर खींच गए और उन्होंने भारत को कप्तान के तौर पर क्या दिया? इसके अलावा इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में इन दोनों सीनियर क्रिकेटर्स की जगह कौन लेगा, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नया कप्तान कौन हो सकता है और कप्तानी के लिए ऋषभ पंत के मुक़ाबले शुभमन गिल की दावेदारी क्यों मजबूत नज़र आ रही है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ की ये बातचीत.

वीडियो एडिट: आशीष रावत
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती/सूरज सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल