IPL 2025 के प्ले ऑफ़ से लखनऊ सुपरजायंट्स का पत्ता साफ़ हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. 200 से ज़्यादा का टारगेट सेट करके भी क्यों हार गया लखनऊ, इस सीजन में LSG का ये हश्र क्यों हुआ और इसके लिए ऋषभ पंत कितने ज़िम्मेदार हैं. एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी एक मैच के लिए सस्पेंड क्यों हो गए हैं और ये फैसला कितना सही है? इसके अलावा आज चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली में भिड़ंत है. इस पर भी चर्चा सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर और अरुण रावल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
राजस्थान के यश और वैभव रोक पाएंगे मुंबई का विजयरथ?: बल्लाबोल, S3E76
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73