रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के पहले क्वालिफ़ायर में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. इस प्रचंड जीत के बाद आरसीबी नौ साल बाद आईपीएल का फ़ाइनल खेलने जा रही है. लेकिन घरेलू मैदान पर खेल रही पंजाब किंग्स की टीम ऐसे धराशायी क्यों हो गई, पंजाब के पास कोई प्लान बी क्यों नहीं था और आज एलिमिनेटर में मुंबई और गुजरात की टीम में किसका पलड़ा भारी है? गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के स्ट्रांग पॉइंट्स और वीक लिंक्स क्या हैं, आज के मैच में विदेशी खिलाड़ियों की कमी किस टीम को ज़्यादा खलेगी, दूसरे क्वालिफ़ायर में पंजाब किस टीम का सामना करना चाहेगी और आरसीबी को फाइनल में किस टीम का इंतज़ार रहेगा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, अरुण रावल और निशांत शेखर के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98