मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ़ में जगह बना ली है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद मुंबई प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. इस सीज़न के शुरुआती पांच मैचों में से चार हार कर मुंबई इंडियंस की टीम 9वें पायदान पर थी. वहां से MI का टर्नअराउंड कैसे हुआ, कल के मैच में मुंबई किन वजहों से जीती और दिल्ली से इतनी गलतियां कैसे हुई? इसके अलावा आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुक़ाबला GT के लिए जीतना क्यों ज़रूरी है और आख़िर में ही सही क्या ऋषभ पंत फॉर्म में आएंगे, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, संदीप सिन्हा और अरुण रावल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
राजस्थान के यश और वैभव रोक पाएंगे मुंबई का विजयरथ?: बल्लाबोल, S3E76
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73