IPL 2025 के आख़िरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर प्लेऑफ़ में जगह बनाई. आज पहले क्वालीफ़ायर में आरसीबी का मुक़ाबला पंजाब किंग्स से होगा. दोनों टीमों के हालिया फॉर्म, कमज़ोरी और खूबियों पर 'बल्लाबोल' के लेटेस्ट एपिसोड में हुई चर्चा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी का फ़ायदा पंजाब को कैसे मिल रहा है, मार्को येनसन की जगह टीम में किसको जगह मिलेगी, क्या चोटिल चल रहे चहल इस मुक़ाबले में वापसी करेंगे, बड़े मैच से पहले RCB के लिए ख़ुशख़बरी क्या है, क्या PBKS को होम कंडीशन्स का लाभ मिलेगा, RCB किस रिकॉर्ड को बरक़रार रखना चाहेगी और जीत का फॉर्मूला क्या रहने वाला है, सुनिए कुमार केशव, संदीप सिन्हा और निशांत शेखर के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98