इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल इंडियन टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे. ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. ये टीम किन मायनों में पहले की टीमों से अलग है, कप्तानी की ज़िम्मेदारी से क्या शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी में निखार आएगा, बैटिंग की किस कमी को उन्हें दूर करना होगा और विराट कोहली के बाद क्या गिल नंबर चार की शोभा बढ़ाएंगे? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा रहे सरफ़राज़ ख़ान और हर्षित राणा क्यों ड्रॉप हो गए, मोहम्मद शमी को न चुनकर इंडियन सेलेक्टर्स ने क्या ग़लती कर दी और क्या शमी का टेस्ट करियर ख़त्म हो गया है? इंग्लैंड में आलराउंडर के तौर पर किन खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी, प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और इस युवा टीम के इंग्लिश कंडीशन्स में जीतने के कितने आसार हैं? इसके अलावा IPL playoffs पर संक्षिप्त चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निखिल नाज़ और सिद्धार्थ विश्वनाथन के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98