राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम लीग मैच में टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हरा दिया. राजस्थान की जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी.का अलग रूप देखने को मिला. दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ युवा खिलाड़ी चमके. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने कौन सी गलतियां दोहराई, रवींद्र जाडेजा और अश्विन क्या अपना आख़िरी सीजन खेल रहे हैं और धोनी क्यों अगले सीजन में खेलते दिखेंगे? राजस्थान ने जीत के साथ अपना अभियान ख़त्म किया, लेकिन इस बार अच्छी टीम होने के बावजूद कौन सी कमियां RR को ले डूबी, अगले सीजन में वो क्या बेहतर करना चाहेंगे और क्या संजू सैमसन राजस्थान की फ्रैंचाइज़ को छोड़ना चाहते हैं? इसके अलावा आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुक़ाबले से पहले किस रूल पर विवाद हो गया है, केकेआर ने BCCI के सामने क्या आपत्ति जताई है और बारिश की संभावना के बीच MI और DC मुक़ाबले से जुड़े पहलुओं और संभावनाओं पर दिलचस्प चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, अरुण रावल और निशांत शेखर के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
वीडियो एडिट: आशीष रावत
राजस्थान के यश और वैभव रोक पाएंगे मुंबई का विजयरथ?: बल्लाबोल, S3E76
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73