भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL 2025 पर ब्रेक लग गया था. इसके बाद आईपीएल दोबारा शुरू हो गया है. RCB और KKR के बीच मैच बारिश के चलते धुल गया. लेकिन कल पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने अपने मैच जीतकर प्ले-ऑफ़ में जगह बना ली है. इस बीच RCB भी क्वालीफाई कर गया है और KKR की टीम एलिमिनेट हो गई है. अब चौथे नंबर के लिए तीन टीमों के बीच जंग है. इसमें DC, MI और LSG शामिल हैं. तो चौथी टीम के लिए क्या समीकरण बनते नज़र आ रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस ने दस विकेट से कैसे हरा दिया, दिल्ली की गेंदबाज़ी बेदम क्यों लग रही है और साई सुदर्शन की टीम इंडिया में जगह क्यों पक्की लग रही है? इसके अलावा क्या आज सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजाएंट्स का टिकट काट देगा, LSG को कौन सा बोल्ड कॉल लेना पड़ेगा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, अरुण रावल और निशांत शेखर के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
राजस्थान के यश और वैभव रोक पाएंगे मुंबई का विजयरथ?: बल्लाबोल, S3E76
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73