एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. यूएई में होने जा रहे इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल आठ टीम हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम इंडिया का मुक़ाबला पाक़िस्तान से होगा. लेकिन भारत के लिए प्लेइंग 11 चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द होगा, किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, शुभमन गिल के आने से क्या संजू सैमसन पर गाज गिरेगी, कौन से दो खिलाड़ी ख़ुद को लकी मान रहे होंगे, क्या तीन स्पिनर्स के साथ मुक़ाबले में उतरेगी भारतीय टीम और सूर्य कुमार यादव पर किस तरह का दबाव होगा? इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान की सबसे बड़ी कमज़ोरी क्या है, पाक़िस्तान टी20 में भारत को कैसे कॉपी करना चाह रहा है और श्रीलंका-बांग्लादेश की टीम कितनी तैयार नज़र आ रही है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98