scorecardresearch
 
Advertisement
IPL से retire क्यों हुए Ashwin, कोच Dravid की विदाई और Rohit का वर्ल्ड कप खेलना तय?: बल्लाबोल

IPL से retire क्यों हुए Ashwin, कोच Dravid की विदाई और Rohit का वर्ल्ड कप खेलना तय?: बल्लाबोल

दिग्गज ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद IPL से भी संन्यास ले लिया है. पिछले सीज़न में साढ़े 9 करोड़ में CSK ने उन्हें ख़रीदा था और अश्विन भी इस 'होम कमिंग' से काफी उत्साहित थे, लेकिन फिर क्या हुआ कि अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट ले लिया, अश्विन के किस बयान का ग़लत मतलब निकाला गया और अश्विन का संन्यास इतना बड़ा मोमेंट क्यों है? इसी बहाने ग़ायब होती जा रही 'ऑफ़ स्पिन' के आर्ट पर चर्चा, राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ नाता टूटने की वजहें, कप्तान और कोच के तौर पर द्रविड़ की सबसे बड़ी नाकामी और रोहित शर्मा के यो-यो टेस्ट पास करने से कैसे छंटे संदेह के बादल, सुनिए इन तमाम पहलुओं पर बतकही 'बल्लाबोल' के इस  एपिसोड में कुमार केशव, निखिल नाज़ और सिद्धार्थ विश्वनाथन के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल