scorecardresearch
 
Advertisement
टेस्ट क्रिकेट का सीजन लौट रहा है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए: बल्लाबोल, S3E17

टेस्ट क्रिकेट का सीजन लौट रहा है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए: बल्लाबोल, S3E17

टेस्ट क्रिकेट का मौसम लौट आया है. WTC फाइनल के लिहाज से कई सीरीज खेली जानी हैं, कौन सी टीमें WTC Final की रेस में सबसे आगे हैं, टीम इंडिया के लिए आने वाले 10 टेस्ट मैच कितने अहम हैं, ,घरेलू पिचों पर क्या स्पिन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कमज़ोरी बनेगी? इसके अलावा इंग्लैंड-श्रीलंका, पाक़िस्तान-बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज़ टेस्ट सीरीज़ पर चौकस चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल