टेस्ट क्रिकेट का मौसम लौट आया है. WTC फाइनल के लिहाज से कई सीरीज खेली जानी हैं, कौन सी टीमें WTC Final की रेस में सबसे आगे हैं, टीम इंडिया के लिए आने वाले 10 टेस्ट मैच कितने अहम हैं, ,घरेलू पिचों पर क्या स्पिन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कमज़ोरी बनेगी? इसके अलावा इंग्लैंड-श्रीलंका, पाक़िस्तान-बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज़ टेस्ट सीरीज़ पर चौकस चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29