
इंडिया ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ ODI सीरीज़ जीत ली है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलने के बाद भी उनकी जगह 2027 वर्ल्ड कप में क्यों पक्की नहीं है, स्ट्राइक रेट को लेकर विराट कोहली की आलोचना क्यों ठीक नहीं है, रवींद्र जडेजा की बैटिंग क्यों भरोसा नहीं जगाती है, क्या रुतुराज गायकवाड़ को इस प्रदर्शन का इनाम मिलेगा? आईपीएल ओनर पार्थ जिंदल का सोशल मीडिया पोस्ट गौतम गंभीर को क्यों नागवार गुजरा, कोच के डोमेन में न घुसने की दलील कितनी सही है और गंभीर को अपने स्टाइल में क्या बदलाव लाने की ज़रूरत है? इसके अलावा टी20 टीम में रिंकू सिंह के न चुने जाने, वाइट बॉल क्रिकेट में सिराज को इग्नोर करने, BCCI की तथाकथित रिव्यू मीटिंग और टीम सिलेक्शन से जुड़े पहलुओं पर मज़ेदार चर्चा निखिल नाज़, नितिन श्रीवास्तव और कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol