
आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी ने सबको चौंकाते हुए शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया. साथ ही दो साल बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हुई है. 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम सेलेक्शन पर निखिल नाज़ और कुमार केशव की दिलचस्प चर्चा हुई है. गिल को बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया, क्या साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ से इसके संकेत मिलने लगे थे, उन्हें ड्रॉप करने से टीम इंडिया की उलझी हुई पहेली कैसे सुलझ गई और क्या उनका T20I करियर ख़तरे में है? सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन क्यों नहीं निकल रहे हैं, क्या उनके ऊपर कप्तानी का दबाव है या फिर इंजरी के साथ खेल रहे हैं सूर्या? ईशान किशन की वापसी की स्क्रिप्ट कैसे लिखी गई और टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी? इसके अलावा एशिया कप अंडर-19 में भारत और एशेज में इंग्लैंड की करारी हार की एनालिसिस और क्रिकेट के कुछ पुराने क़िस्से सुनिए इस पॉडकास्ट में.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol