scorecardresearch
 
Advertisement
टेस्ट में शर्मनाक हार के लिए गौतम गंभीर नहीं तो कौन ज़िम्मेदार?: बल्लाबोल

टेस्ट में शर्मनाक हार के लिए गौतम गंभीर नहीं तो कौन ज़िम्मेदार?: बल्लाबोल

दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत का फिर से भारत में ही सूपड़ा साफ़ कर दिया. कोलकाता के बाद गुवाहाटी में भी टीम इंडिया की दुर्गति हुई और टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. देखा जाए तो घरेलू सरज़मीं पर भारत की पिछले सात मैचों के दौरान ये पांचवीं हार है. इस शर्मनाक हार से कई सवाल पैदा होते हैं. मसलन, क्या इंडिया की टेस्ट क्रिकेट रसातल में पहुंच गई है, भारतीय खिलाड़ियों ने इस तरह सरेंडर क्यों किया, क्या ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है, गौतम गंभीर को ख़ुद ही क्यों नहीं रेड बॉल क्रिकेट की कोचिंग छोड़ देनी चाहिए, क्या BCCI ज़िम्मेदारी तय करते हुए कड़े फैसले लेगा और यहां से आगे क्या ऑप्शन है? साथ ही क्रिकेट के कुछ मज़ेदार क़िस्से सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़, कॉमेंटेटर पदमजीत सहरावत और कुमार केशव के साथ.

साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल