
इंडिया विमेंस टीम ने इतिहास रच दिया है. 25 साल बाद विमेंस क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिला है. हरमनप्रीत कौर की टीम ने फाइनल मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका को 52 रनों से हरा दिया. 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में बात हुई है इसी ऐतिहासिक घटना के बारे में. इंडिया-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा, इंडिया को क़िस्मत का साथ कैसे मिला, भारतीय महिला टीम जीत की दावेदार क्यों थी, हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी में अलग क्या किया, कोच अमोल मज़ूमदार की कौन सी स्ट्रैटजी रंग लाई और इस जीत का गांगुली कनेक्शन क्या है, सुनिए निखिल नाज़ और कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol