
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हरा दिया. पिच से लेकर प्लेइंग 11 पर सवाल उठ रहे हैं. इंडियन टीम से आख़िर सवा सौ रन भी चेज़ क्यों नहीं हुए, टीम मैनेजमेंट बार बार ऐसी पिच चुनने की ग़लती क्यों कर रहा है, वॉशिंगटन सुंदर को तीन नंबर पर बैटिंग कराना कितना सही है, सुंदर को इससे क्या नुक़सान होगा? क्या भारतीय बल्लेबाज़ों के पास स्पिन खेलने का स्किल नहीं बची, असल समस्या कहां है, क्या गौतम गंभीर की कुर्सी जाने वाली है और क्या रेड बॉल में लक्ष्मण को कोच बनाने का वक़्त आ गया है? टेम्बा बबूमा के शानदार रिकॉर्ड और उनकी स्लेजिंग पर निखिल नाज़ और राहुल रावत की क्या राय है? शुभमन गिल की चोट और गुवाहाटी टेस्ट में इंडिया के चांसेज़ पर दिलचस्प बातचीत सुनिए इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol