साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रांची में विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक निकला. उनकी इस पारी से किन सवालों का जवाब मिल गया, क्या टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी संभव है, गौतम गंभीर के साथ विराट का मनमुटाव क्यों चल रहा है, ये कैसे दूर होगा, एकदूसरे की धुर विरोधी रही रोहित शर्मा और विराट कोहली की फ़ैन आर्मी क्यों एकजुट नज़र आ रही है, क्या केएल राहुल काफ़ी नीचे बैटिंग कर रहे हैं, वनडे के बदले रूल के साथ टीम इंडिया सही सामंजस्य कैसे बिठाएगी और भी बहुत कुछ, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol