
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इंडिया ने 2-1 से T20 सीरीज जीत ली है. मगर इस सीरीज में टीम इंडिया ने प्रयोगों की इंतिहा कर दी. एक्सपेरिमेंट के नाम पर हर बार संजू सैमसन, अर्शदीप, कुलदीप और रिंकू ही क्यों ड्रॉप हो जाते हैं? संजू सेमसन क्या रवींद्र जडेजा के बदले ट्रेड होंगे, क्या राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू को ट्रेड करना चाहती भी है, केएल राहुल क्या केकेआर में जाने वाले हैं, CSK की टीम किन खिलाड़ियों को रिलीज़ करने जा रही है? इधर IND-A और SA-A टीम के बीच दो अनऑफिसियल टेस्ट हुए. इसमें इंडियन मैनेजमेंट की तरफ से क्या बेवक़ूफ़ी देखने को मिली? इन मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ध्रुव जुरेल को क्या कोलकाता टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी, साई सुदर्शन के लिए ये सीरीज आख़िरी मौक़ा क्यों है, कोलकाता की पिच कैसा खेलेगी, क्या मोहम्मद शमी के साथ नाइंसाफ़ी हो रही है? इसके अलावा 1991 में साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी और ईडन गार्डन में भारत के खिलाफ लैंडमार्क सीरीज के किस्से, कैसे इससे BCCI के हाथ लगी सोने की खान, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol