
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ODI सीरीज़ गंवा दी. इस हार की चार बड़ी वजहें क्या रहीं, टीम इंडिया ने कौन सी पुरानी ग़लती दोहराई, रोहित शर्मा-विराट कोहली से क्या चूक हुई, शुभमन गिल की कप्तानी में क्या कमियां दिखीं, हर्षित राणा क्या सभी फॉर्मेट के लिए फिट बैठते हैं और टी20 सीरीज़ में भारत के सामने क्या चिंताएं हैं? इसके अलावा भारत की टीम आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. लीग स्टेज में इंडियन विमेंस टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी, क्या सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की टीम अपना जलवा दिखा सकती है. निखिल नाज़ को क्यों लगता है कि इंडियन टीम ख़िताब की मजबूत दावेदार है और इस सपने को पूरा होने से एक ही चीज़ रोक सकती है. साथ ही सरफ़राज़ ख़ान के इंडिया A में नहीं चुने जाने और इंडिया-वेस्टइंडीज़ के पुराने दौरे के मज़ेदार क़िस्से, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol