
बल्लाबोल के इस एपिसोड के मेहमान हैं शुभम गौड़. कॉमेडी और क्रिकेट के कॉन्टेंट बनाने के लिए मशहूर हैं शुभम. वो आईपीएल फ्रैंचाइज़ लखनऊ सुपरजाएंट्स से भी जुड़े हैं. तो उनसे क्रिकेट कॉन्टेंट मेकिंग, इसकी टाइमिंग और क्रिकेटरों को अप्रोच करने के तरीक़े पूछे हमने. उन्होंने ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ियों के कुछ रोमांचक राज़ भी खोले. टेस्ट क्रिकेट के जबरा फैन शुभम गौड़ टीम इंडिया का पीछा करते हुए पिछले कुछ महीनों में लंदन से लेकर मेलबॉर्न तक की भी यात्रा की. इस दौरान उनके अनुभव, विदेशों में टेस्ट मैच देखने के मज़े पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा बचपन की क्रिकेट मेमोरीज़ और फ़ेवरेट प्लेयर वगैरह पर भी बात हुई. कुछ रैपिड फायर जैसा भी हुआ जो कहीं से भी रैपिड फायर नहीं रहा. तो इस दिलचस्प बतरस का आनंद लीजिए कुमार केशव के साथ.

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol