scorecardresearch
 
Advertisement
इंडिया को क्यों कड़ी टक्कर दे सकता है पाकिस्तान: बल्लाबोल, S2E26

इंडिया को क्यों कड़ी टक्कर दे सकता है पाकिस्तान: बल्लाबोल, S2E26

अफ़ग़ानिस्तान को हराकर टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप में अपना विजय रथ आगे बढ़ा दिया है. कारवां दिल्ली से अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुँच चुका है. अब बस इंतज़ार है इंडिया और पाकिस्तान मुक़ाबले (IND vs PAK) का. बाबर आज़म (Babar Azam) की टीम वर्ल्ड कप इतिहास (ODI World Cup history) का सबसे बड़ा टोटल चेज़ कर आई है. दोनों टीमों में क्यों इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, क्या वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने अजेय रिकॉर्ड को बरक़रार रख पाएगा या पाकिस्तान कोई करिश्मा दिखाएगा? पिच से लेकर प्लेइंग 11 पर बातचीत, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल