scorecardresearch
 
Advertisement
मोहम्मद शमी बॉलिंग के विराट कोहली बन गए हैं?: बल्लाबोल, S2E38

मोहम्मद शमी बॉलिंग के विराट कोहली बन गए हैं?: बल्लाबोल, S2E38

टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (World Cup Final 2023) में पहुंच चुकी है. मुंबई के वानखेड़े में हुए बेहद शानदार मुक़ाबले में इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 70 रनों से हराकर मैदान मारा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड भी तोड़ा और ODI क्रिकेट में 50 शतक पूरे कर लिए. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा शतक ठोका. लेकिन सबसे ज़्यादा वाहवाही मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) क्यों लूट रहे हैं और विराट कोहली से उनकी तुलना कितनी जायज़ है? क्या विराट टीम के फ़ायदे के लिए धीमी बैटिंग कर रहे हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिस्क का ईनाम पूरी टीम को कैसे मिल रहा है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सूरज पांडे के साथ.

प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल