scorecardresearch
 
Advertisement
एक पंड्या के न होने से टीम इंडिया कितनी कमज़ोर हो जाएगी: बल्लाबोल, S2E29

एक पंड्या के न होने से टीम इंडिया कितनी कमज़ोर हो जाएगी: बल्लाबोल, S2E29

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में जीत का चौका लगाकर टीम इंडिया (Team India) ने अपना एक पांव सेमीफाइनल में रख दिया है. पुणे में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश (IND vs BAN) ने क्यों आसानी से घुटने टेक दिए, विराट कोहली के लिए ये बहुचर्चित शतक (Virat Kohli Century) किन मायनों में ख़ास है, इंडियन गेंदबाज़ों ने कैसे मैच में वापसी कराई और बांग्लादेश को बड़े स्कोर से रोक दिया? हार्दिक पंड्या की इंजरी (Hardik Pandya Injury) टीम के लिए कितना बड़ा कंसर्न है, इससे टीम का बैलेंस कितना हिल जाएगा और प्लेइंग 11 (IND vs NZ Playing 11) में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं? क्या धर्मशाला (Dharamshala) में न्यूजीलैंड रोहित ब्रिगेड का विजय रथ रोक पाएगा या इंडिया वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड (IND vs NZ in World Cup) के ख़िलाफ़ अपने रिकॉर्ड सुधार पाएगा, पिच कैसी रहने वाली है, टॉस कितना अहम फैक्टर होगा और कुछ प्यारे लिस्नर्स के रिएक्शन्स, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत   

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल