वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के राउंड रॉबिन दौर में अपने सभी लीग मैच जीतकर टीम इंडिया (Team India) के हौसले बुलंद है. लेकिन अब परीक्षा की असल घड़ी आई है. पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semifinal) के साथ होना सुनिश्चित हुआ है. मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में ये मैच खेला जाना है. क्या 4 साल पुरानी हार का बदला ले पाएगी टीम इंडिया, ट्रॉफी की राह में न्यूजीलैंड की टीम कितनी बड़ी बाधा है, किन खिलाड़ियों पर जीत का दारोमदार होगा और क्यों ये सुनहरा मौक़ा नहीं चूकना चाहेगा भारत? साथ ही वानखेड़े की पिच से लेकर टॉस के फैक्टर पर मज़ेदार चर्चा, सुनिए Cricket Podcast 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और संदीप सिन्हा के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
राजस्थान के यश और वैभव रोक पाएंगे मुंबई का विजयरथ?: बल्लाबोल, S3E76
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73