scorecardresearch
 
Advertisement
World Cup Final से पहले रोहित शर्मा के दिमाग़ में क्या चल रहा है?: बल्लाबोल, S2E39

World Cup Final से पहले रोहित शर्मा के दिमाग़ में क्या चल रहा है?: बल्लाबोल, S2E39

ICC Cricket World Cup 2023 अपने आख़िरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है. अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खिताबी मुक़ाबला होने वाला है. वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final 2023) से पहले अहमदाबाद में माहौल क्या है, क्या बीस साल पुराना हिसाब ऑस्ट्रेलिया (Australia) से चुकता कर पाएगी टीम इंडिया (Team India), ऑस्ट्रेलिया के किन खिलाड़ियों से सतर्क रहने की ज़रूरत है, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टॉस (Toss) कितना अहम फैक्टर रहने वाला है और दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन (IND vs AUS Final Playing Xi) को लेकर क्या सोच रही हैं, सुनिए क्रिकेट पॉडकास्ट 'बल्लाबोल' (Ballabol - The Cricket Podcast) के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और निखिल नाज़ के साथ.

प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी 

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल