टीम इंडिया ने ग्रुप A के पहले तीन मैच जीत लिए हैं. USA के ख़िलाफ़ इंडिया की जीत से क्या पॉज़िटिव निकले, विराट का लगातार सस्ते में आउट होना क्या इंडिया के लिए चिंता का विषय है और अमेरिका लेग के बाद वेस्टइंडीज पहुंचने पर टीम के सामने सबसे बड़ी परेशानी क्या होगी? इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम पहले राउंड से ही क्यों बाहर हो गई, क्या पाक़िस्तान का भी बाहर होना तय है और सुपर 8 का क्या सीन रहने वाला है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, राहुल रावत और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
राजस्थान के यश और वैभव रोक पाएंगे मुंबई का विजयरथ?: बल्लाबोल, S3E76
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73