scorecardresearch
 
Advertisement
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड...बड़ी टीमों का इस वर्ल्ड कप में बुरा हाल क्यों?: बल्लाबोल, S3E04

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड...बड़ी टीमों का इस वर्ल्ड कप में बुरा हाल क्यों?: बल्लाबोल, S3E04

T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में भारत ने एक लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से मात दे दी. टीम इंडिया ने अपने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इतना लो स्कोरिंग मैच कैसे डिफ़ेंड कर ले गई, पाक़िस्तान की टीम कहां गच्चा खा गई, रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ़ क्यों हो रही है, इंडियन टीम की कौन सी कमियां उजागर हुईं? यहाँ से पाकिस्तान की राह कितनी मुश्किल हो गई है, बाबर आज़म की टीम किस सूरत में सुपर-8 तक पहुँच सकती है और इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों की हालत क्यों पतली है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, राहुल रावत और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल