Asia Cup 2023 के Super 4 मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को रौंद दिया. अचानक इंडियन बैटर्स के सामने पाकिस्तानी बोलर्स बेदम क्यों नज़र आए, विराट कोहली (Virat Kohli) ने कैसे अपना गेम अवेयरनेस दिखाया, चोट से लौटे केएल राहुल (KL Rahul) की शतकीय पारी में कमियां निकालना कितना सही है, बाबर आज़म (Babar Azam) समेत पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने क्यों हथियार डाल दिए और ये पाकिस्तान टीम के लिए क्यों चिंता का विषय है? इसके अलावा इंडिया-श्रीलंका मुक़ाबले के प्लेइंग इलेवन (IND vs SL), चैलेंजेज और दूसरे पहलुओं पर चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल से.
प्रड्यूसर: केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
टीम इंडिया को तगड़े ऑलराउंडर क्यों नहीं मिल रहे हैं?: बल्लाबोल, S2E41
मोहम्मद शमी बॉलिंग के विराट कोहली बन गए हैं?: बल्लाबोल, S2E38