scorecardresearch
 
Advertisement
QR कोड स्कैन करके पेमेंट करते हैं तो सावधान: Tech Tonic Ep 13

QR कोड स्कैन करके पेमेंट करते हैं तो सावधान: Tech Tonic Ep 13

QR कोड स्कैन करके इन दिनों ज्यादातर लोग पेमेंट करते हैं. लेकिन QR कोड को मैनिपुलेट करके साइबर क्रिमिनल्स लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं. यही नहीं, QR कोड स्कैन करने से मोबाइल भी हैक हो सकता है. Palo Alto Network की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ बंगलुरू में ही 20 हजार से ज्यादा QR Code वाले स्कैम सामने आए हैं. TechTonic के इस एपिसोड में Munzir Ahmad बताएंगे कि QR कोड स्कैम क्या है, QR कोड स्कैम को कैसे अंजाम दिया जा रहा है और आप इस तरह के स्कैम से कैसे बच सकते हैं. एपिसोड के आखिर में Tech Tip सेग्मेंट में आपके लिए एक खास टेक टिप भी है जो आपको स्पैम कॉल्स और फ्रॉड कॉल्स से निजात दिलाएगा.
 

Advertisement