टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा कर रिलायंस अब कंज़्यूमर इंडस्ट्री में आ रहा है. मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी लेकर आ रही हैं Wyzer, जिसके बारे में ये दावा किया जा रहा है कि ये कंपनी स्मार्ट और सस्ते इलेक्ट्रॉनिक सामान आपके घर तक लाएगी। तो क्या क्या दावे हैं और कौन से नए स्मार्ट एप्लायंस ला रहा है Wyzer, बता रहे हैं मुंज़िर अहमद 'Techtonic with munzir' के इस एपिसोड में.