इस सीजन में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. पारा 50 डिग्री को पार कर चुका है और लोगों के लिए राहत की आख़िरी उम्मीद एयर कंडीशनर (AC) है. घर से लेकर कार और दफ़्तरों में AC फुल ऑन चल रहा है. लेकिन इस बीच कई जगहों से AC फटने और उसके चलते आग लगने की ख़बरें आ रही हैं. ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि AC में ब्लास्ट हो कैसे रहे हैं और कैसे इसको रोका जा सकता है. 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में यही सब बता रहे हैं Munzir Ahmed.
प्रड्यूस & साउंड मिक्स: नितिन रावत