गर्मी बढ़ चुकी है और मार्केट में AC की भरमार है. Smart AC या Non Smart AC? पुराने AC को स्मार्ट कैसे बनाएं? कितने टन का AC खरीदें? आपके जेहम में भी AC से जुड़े ऐसे कई सवाल होंगे. TechTonic With Munzir के इस एपिसोड में आज बात होगी Consumer Electronics की. भारत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉ़निक्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और धीरे धीरे घर की तमाम चीजें स्मार्ट हो रही हैं. इसी कड़ी में Munzir आज आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा AC बेहतर होगा.
Grok AI, Elon Musk का नया AI जो गालियाँ भी देता है : Techtonic Ep74