Google सर्च अब बदल रहा है. AI Overview आने के बाद सर्च का तरीका बदल चुका है. अमेरिका में इस फीचर के आने के बाद जल्दी ही भारत के यूजर्स को भी ये सुविधा मिलेगी. फिलहाल AI Overview के आते ही दुनियाभर के पब्लिशर्स वेबसाइट-ट्रैफिक को लेकर चिंता में हैं. Google ने Search Result पेज पर जो AI फीचर दिया है उससे वेबसाइट्स के लिए क्या मुश्किलें आएंगी? क्या है ये नया फीचर और कैसे काम करता है? TechTonic With Munzir में Munzir बता रहे हैं इस नए फीचर का सारा तिया-पांचा.
Google Chrome बिक रहा है! जानिए कब, कैसे और कितने में?: Tech Tonic