
गर्मी के मौसम में टेंप्रेचर लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली समेत कई छोटे-बड़े शहरों की हालत और भी खराब है. गर्मी की वजह से कहीं फ्रिज फटने तो कहीं एसी ब्लास्ट करने की ख़बरें लगातार आ रही हैं. ऐसे में कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है और लोगों को बड़ा नुकसान भी हुआ है. फ्रिज को लेकर आम तौर पर हम काफी सारी गलती करते हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. 'Tech Tonic With Munzir' के इस एपिसोड में मुंज़िर से फ्रिज और फ़ोन जैसे उपकरणों की हिफ़ाज़त के टिप्स सुनिए.
प्रड्यूस एंड साउंड मिक्स: नितिन रावत

Tatkal Ticket नहीं कटता, क्या आपके साथ हो रहा है Scam? : Tech Tonic