भारत में इन दिनों साइबर क्रिमिनल्स पार्सल स्कैम कर रहे हैं. खुद को पुलिस या कस्टम ऑफिसर बता कर लोगों को डरा रहे हैं. हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों के लाखों रुपये उड़ गए. 'Tech Tonic With Munzir' के इस एपिसोड में पार्सल और डिलिवरी स्कैम के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं मुंज़िर अहमद से. जानिए ये स्कैम कैसे किए जा रहे हैं और आप इनसे कैसे बच सकते हैं.
Grok AI, Elon Musk का नया AI जो गालियाँ भी देता है : Techtonic Ep74
Smartphone industry क्या हमें बेवकूफ बना रही है? : Tech Tonic, Ep 70