भारत में इन दिनों साइबर क्रिमिनल्स पार्सल स्कैम कर रहे हैं. खुद को पुलिस या कस्टम ऑफिसर बता कर लोगों को डरा रहे हैं. हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों के लाखों रुपये उड़ गए. 'Tech Tonic With Munzir' के इस एपिसोड में पार्सल और डिलिवरी स्कैम के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं मुंज़िर अहमद से. जानिए ये स्कैम कैसे किए जा रहे हैं और आप इनसे कैसे बच सकते हैं.
Google Chrome बिक रहा है! जानिए कब, कैसे और कितने में?: Tech Tonic
2025 में सब कुछ Subscription पे! क्या बचा है फ्री? Techtonic EP87