scorecardresearch
 
Advertisement
ज़्यादा गर्मी से फ़ोन ब्लास्ट हो रहे हैं, कैसे बचें: Tech Tonic, Ep 36

ज़्यादा गर्मी से फ़ोन ब्लास्ट हो रहे हैं, कैसे बचें: Tech Tonic, Ep 36

गर्मी के मौसम में टेंप्रेचर लगातार बढ़ रहा है. अब तो हाल ये है कि फोन भी थोड़ी देर इस्तेमाल कर लो तो फोन तपने लगता है. बहुत सारे यूज़र्स ये शिकायत कर रहे हैं कि उनके मोबाइल का पैनल काफी गर्म हो जाता है. और तो और, बहुत सारी वीडियोज़ में आपने देखा होगा कि गर्मी की वजह से  मोबाइल फोन ब्लास्ट हो जाते हैं. देर तक फोन को चार्जिंग पर लगाने या देर तक उस पर गेम खेलने से ऐसा हो सकता है. पर वो कौन सी सावधानियां हैं जिनसे इन हादसों से बचा जा सकता है - 'Tech Tonic With Munzir' के इस एपिसोड में मुंज़िर से फ़ोन की हिफ़ाज़त के टिप्स सुनिए.

प्रड्यूस्ड एंड साउंड मिक्स: नितिन रावत
 

Advertisement