व्हाट्सऐप बड़े काम का App बन गया है. ताऊ जी के गुड मॉर्निंग वाले मैसेज से लेकर दफ़्तर के काम निपटाने में भी WhatsApp काम आता है. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि WhatsApp ने भारत से एग्जिट लेने की बात कह दी है? क्या है ये पूरा मुद्दा और साइबर सिक्योरिटी से कैसे जुड़ा है, बता रहे हैं मुंज़िर अहमद से 'Techtonic with munzir' के इस एपिसोड में.
Google Chrome बिक रहा है! जानिए कब, कैसे और कितने में?: Tech Tonic