घूमने का शौक ज्यादातर लोगों को होता है. बेहद कम लोग ही होंगे जिनको इसकी चाहत नहीं होती होगी. बात जब घूमने की आती है तो प्लेन से जाना एक अलग ही अहसास कराता है. बात चाहें ट्रेन-फ्लाइट से घूमने की हो या कुछ और, कई नियम ऐसे होते हैं जिनके बारे में हमको ज्यादातर मालूम नहीं होता. या फिर हम इनको नजरअंदाज कर देते हैं. इन्हीं में से एक है फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ के समय खिड़कियों के पर्दों को खोलना. क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों किया जाता है. अगर नहीं तो सुनिए 'ज्ञान ध्यान'.
राज्यसभा के चेयरमेन को हटाने का प्रोसेस क्या है?: ज्ञान ध्यान
सूरज की चमक को मात देगा ISRO का Proba-3 Mission?: ज्ञान ध्यान