याद है बचपन में गांव की छत पर धूप से बचने के लिए किसी बड़े कपड़े से छांव बनाना और फिर ठंडक का मजा लेना? एक प्रोजेक्ट है जो कि् बिलकुल यही काम करेगा, बस कपड़े की जगह एक उपग्रह है जो सूरज की रोशनी को छांव में बदल देगा. उपग्रह का नाम है प्रोबा-3. खास बात ये है कि इन सैटेलाइट्स को इसरो के PSLV रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. क्या है मिशन, इस सेटेलाइट अंतरिक्ष में जाकर क्या करेगा? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में
नेगेटिव कंटेंट देखने की आदत कैसे कर रही हैं आपको बीमार?: ज्ञान ध्यान