scorecardresearch
 
Advertisement
सूरज की चमक को मात देगा ISRO का Proba-3 Mission?: ज्ञान ध्यान

सूरज की चमक को मात देगा ISRO का Proba-3 Mission?: ज्ञान ध्यान

याद है बचपन में गांव की छत पर धूप से बचने के लिए किसी बड़े कपड़े से छांव बनाना और फिर ठंडक का मजा लेना? एक प्रोजेक्ट है जो कि् बिलकुल यही काम करेगा, बस कपड़े की जगह एक उपग्रह है जो सूरज की रोशनी को छांव में बदल देगा. उपग्रह का नाम है प्रोबा-3. खास बात ये है कि इन सैटेलाइट्स को इसरो के PSLV रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. क्या है मिशन, इस सेटेलाइट अंतरिक्ष में जाकर क्या करेगा? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान