scorecardresearch
 
Advertisement
क्या है ये "Bluesky", जो है ट्रंप विरोधियों का नया ऑनलाइन ठिकाना?: ज्ञान ध्यान

क्या है ये "Bluesky", जो है ट्रंप विरोधियों का नया ऑनलाइन ठिकाना?: ज्ञान ध्यान

आजकल प्यार, मार, परिवार यानि पूरा संसार सोशल मीडिया पर ही तो है. एक्स भी एक ऐसा ही सुपर मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके दुनियाभर में 500 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स हैं. और इतनी बड़ी संख्या में इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने वाले ये यूज़र्स ही इस प्लेटफॉर्म की ताकत हैं. लेकिन, हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जब X के इन्हीं यूज़र्स का एक बड़ा चंक एक दूसरे प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई की तरफ भागा. ये दौड़ भी उस दिन लगी जिस दिन रिपब्लिकन उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के प्रेसिडेंट का चुनाव जीता. लेकिन सवाल उठता है कि इन दोनों बातों का आपस में क्या कनेक्शन?  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई क्या है? ये X से कितना अलग है? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में 
 

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान