scorecardresearch
 
Advertisement
'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए कितने कानूनी पापड़ बेलने पड़ेंगे?: ज्ञान ध्यान

'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए कितने कानूनी पापड़ बेलने पड़ेंगे?: ज्ञान ध्यान

एक देश एक चुनाव की गहमागहमी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. लंबे समय से चली आ रही इस योजना का उद्देश्य देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना है, जिससे चुनावी खर्च और प्रशासनिक बोझ को कम किया जा सके. लेकिन इस राह में कई रोड़े हैं. जैसे इसे लागू करने के लिए संविधान में कई संशोधन करने पड़ेंगे और अगर संसद कानून भी बना दे तो इसे अमलीजामा पहनाने में कम से कम 10 साल लग जाएंगे. आज के ज्ञान ध्यान में इन्हीं दुश्वारियों को डिकोड करेंगे. 

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान