scorecardresearch
 
Advertisement
बच्चों को सोशल मीडिया से बचाने का ऑस्ट्रेलियन प्लान!: ज्ञान ध्यान

बच्चों को सोशल मीडिया से बचाने का ऑस्ट्रेलियन प्लान!: ज्ञान ध्यान

आजकल सड़क की ही तरह सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के खतरे मौजूद हैं, कहीं फेक न्यूज़, कहीं न्यूडिटी और कहीं भड़काऊ कंटेट. ऐसी खबरें आए दिन आती हैं, जिसमें मासूम सोशल मीडिया से इंफ्लुएंस होकर अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. इन्हीं खबरों से सबक लेते हुए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक बिल पास किया है. जिसका नाम है ‘द सोशल मीडिया मिनिमम एज बिल’. जल्द ही ये एक लॉ भी बन जाएगा. लेकिन ये लॉ असल में है क्या? खबरों में क्यों है और क्या भारत में भी ऐसा कुछ हो सकता है? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में.

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान