चुनाव परिणाम के बाद इएवीएम और चुनाव के पहले वोटर लिस्ट हमेशा चर्चा में रहती है. अलग-अलग पार्टियां वोटर्स के नाम कटवाने समेत अन्य गड़बड़ियों का आरोप लगाती ही हैं. वोटर लिस्ट से नाम कटने का नियम क्या है? इसकी क्या प्रक्रिया है? चुनावों के दौरान या उससे पहले, वोटर लिस्ट में बदलाव के नियम क्या हैं? सुनिए आज ‘ज्ञान ध्यान’ में.
प्रड्यूसर: अतुल तिवारी
साउंड मिक्स: नितिन रावत
सूरज की चमक को मात देगा ISRO का Proba-3 Mission?: ज्ञान ध्यान
नेगेटिव कंटेंट देखने की आदत कैसे कर रही हैं आपको बीमार?: ज्ञान ध्यान