महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण है अखाड़ों का शाही जुलूस. ये जुलूस सिर्फ एक परंपरा नहीं है, बल्कि एक कहानी है. एक कहानी जो सदियों से चलती आ रही है. आज के ज्ञान ध्यान में हम इसी महाकुंभ की गुत्थी को सुलझाएंगे. और आपको बताएंगे कि अखाड़ा और शाही स्नान क्या होता है, अखाड़ों के शाही जुलूस की कौन करता है अगुवाई, हाथी और घोड़ों पर सवारी की किसको होती है इजाजत और जुलूस में कौन पैदल चलता है? और हां…फिल्मों में आपने ये कई बार सुना होगा कि कुंभ में लोग बिछड़ जाते हैं लेकिन अब ये घटनाएं कम होंगी. ऐसा क्यों…आपको ये भी बताएंगे.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत
सूरज की चमक को मात देगा ISRO का Proba-3 Mission?: ज्ञान ध्यान
नेगेटिव कंटेंट देखने की आदत कैसे कर रही हैं आपको बीमार?: ज्ञान ध्यान