scorecardresearch
 
Advertisement
Alimony क्या है, जिसकी वजह से अतुल सुभाष ने अपनी जान ले ली?: ज्ञान ध्यान

Alimony क्या है, जिसकी वजह से अतुल सुभाष ने अपनी जान ले ली?: ज्ञान ध्यान

AI इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी का सुसाइड केस चर्चा में बना है. अतुल ने अपनी मौत के लिए पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया और सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी निकिता ने उन्हें Alimony को लेकर परेशान किया. अतुल ने अपने सुसाइड नोट में ज्यूडिशियल सिस्टम पर भी सवाल उठाए हैं लेकिन सवाल उठता है कि एलिमनी या गुज़ारा भत्ता दरअसल होता क्या है और ये कितना होगा ये डिसाइड कैसे किया जाता है, सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.

साउंड मिक्स- नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान