scorecardresearch
 
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से श्रीलंका सीरीज़ कितनी अहम है: बल्लाबोल, S3E14

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से श्रीलंका सीरीज़ कितनी अहम है: बल्लाबोल, S3E14

श्रीलंका के ख़िलाफ T20 सीरीज़ से भारत को क्या हासिल हुआ, रियान पराग किन प्लेयर्स के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं, किन भारतीय प्लेयर्स ने T20 सीरीज़ में निराश किया और श्रीलंका की असल कमज़ोरी क्या है? इसके अलावा वनडे सीरीज में इंडिया के सामने क्या सिरदर्द है, प्लेइंग 11 में किसे जगह मिलेगी और चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये सीरीज कितनी अहम है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत 

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल